Patna : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन सैंकड़ो की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 739 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 25 हजार के पास पहुंच गई है. शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, नए संक्रमण के आंकड़े बिहार के लिए बेहद चिंताजनक है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जो अपडेट जारी की गई है उसमें 16 और 17 जुलाई के मामले शामिल हैं. 16 जुलाई की बात करें तो 928 नए मरीज संक्रमित पाए गये है. जबकि 17 जुलाई को अब तक 739 मामले सामने आ चुके हैं. जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24967 पर पहुंच गई है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में रिकॉर्ड 1742 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 23 हजार को पार कर गयी. शुक्रवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में नए संक्रमण के मामले में यह अबतक की सर्वाधिक संख्या थी. वहीं शनिवार को दूसरी बार सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं.